मां-बाप को बेटे ने उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर की घटना से मची सनसनी




Listen to this article

संजीव शर्मा
बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरौली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति पत्नी की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के बेटे पर ही लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि संपत्ति विवाद में हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार गांव बहरौली में दुर्गेश नाम के एक व्यक्ति पर अपने पिता और मां की गोली मारकर हत्या करने का आरोप परिवार के अन्य लोगों ने लगाया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण आज सुबह आरोपी ने अपने पिता और मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।