अवैध वसूली के आरोप में महिला पत्रकार गिरफ्तार, साथी हुआ फरार




संजीव शर्मा
ई-रिक्शा और आटो चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक तथाकथित महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उसका दूसरा साथ फिलहाल फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक थाना सिविल लाइन पर ई-रिक्शा चालक देवेन्द्र पुत्र वंशीलाल निवासी नई मण्डी कसेरुखेडा थाना सिविल लाईन मेरठ द्वारा सूचना दी गयी कि तथाकथित महिला पत्रकार प्रियंका त्रिपाठी तथा अक्षय चौधरी द्वारा साकेत चौपले से तेजगढी तक ई-रिक्शा चलाने वालों से तीन हजार रुपये प्रतिमाह की अवैध मांग की जा रही है तथा मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बाद धारा न्यूज के पत्रकार प्रशान्त वर्मा उर्फ मनोज पुत्र आर0एस0 वर्मा निवासी जी0आई0सी0 बेगम ब्रिज मेरठ द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि प्रियंका त्रिपाठी द्वारा तेजगढी से साकेत चौपले के बीच ई-रिक्शा चलाने वालों से तीन हजार रुपये प्रतिमाह की मांग की जा रही थी जब मैं उक्त घटना की कवरेज करते हुये फोटो खींचने लगा तो तथाकथित पत्रकार प्रिंयका त्रिपाठी द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुये थाना सिविल लाइन पुलिस महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तो वहां पर प्रियंका त्रिपाठी जो काफी हल्ला गुल्ला कर ई-रिक्शा चालकों को धमका रही थी मौजूद मिली। मौके पर मौजूद कई ई रिक्शा चालकों ने भी प्रियंका त्रिपाठी व अक्षय चौधरी द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने तथाकथित महिला पत्रकार को मौके से गिरफ्तार किया गया। प्रियंका त्रिपाठी से पत्रकार होने के सम्बन्ध में आई0डी0 मांगी गयी तो दिखाने से इंकार करती रही। तथाकथित पत्रकार प्रियंका त्रिपाठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। महिला पत्रकार के साथी अक्षय चौधरी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *