कोरोना की अच्छी खबर, मात्र 8 मरीजों के मामले आए




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार में कोरोना के मामले अच्छी खबर आई है। सोमवार को मात्र 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे जनपद में पाबंद क्षेत्र भी मात्र 17 रह गए है। अब अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में कुल 87 मरीज भर्ती रह गए है।
कोरोना के मामले में हरिद्वार जनपदवासियों के राहत देने वाली खबर आई। सोमवार को मात्र 8 मरीजों के सामने आए। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 2, बहादराबाद से 2, अन्य राज्यों से 4 मामले सामने आए, ज​बकि नारसन, लक्सर, खानपुर, रुड़की, भगवानपुर से कोई भी मामला सामने नहीं आया। स्वस्थ होने पर 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद के अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटरों में मात्र 87 मरीज भर्ती रह गए है। प्राथमिक लक्षण या शिकायत के आधार पर 1165 लोगों के सैंपल लिए। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जनपद में अभी तक कोरोना के 9730 मरीजों के मामले आ चुके हैं। जनपद में अब तक 140169 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 136746 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि 3639 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।