नवीन चौहान
हरिद्वार —नजीबाबाद हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के दौरान गांवों के संपर्क मार्ग बंद हो गए। इस पर ग्रामीणों का हाईवे पर आना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने एनएच और हाइर्व निर्माण कर रही एजेंसी के प्रति आक्रोश जताया। विधायक गांवों के संपर्क मार्ग खुलवाने तक हाईवे पर डटे रहे। जिससे निर्माण कर रही एजेंसी ने गांवों के संपर्क मार्गों के रास्तो को चालू कराया।
पिछले दो साल से हरिद्वार —नजीबाबाद हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। हाईवे का निर्माण कभी रूक जाता है तो कभी चल जाता है। कई—कई महीने तक हाईवे का काम शुरू न होने से यातायात का संचालन मुश्किल हो रहा है। अब निर्माण में तेजी आई तो निर्माण कर रही एजेंसी ने गांवों के संपर्क मार्गों को बंद करा दिया। साथ ही निर्माण के दौरान मिट्टी डालने के बाद पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा था। इससे धूल मिट्टी भी गांवों के साथ रास्तों पर आवागमन करने वालों को परेशानी किए हुए थी। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने विधायक स्वामी यतीश्वरांनद को दी। जिस पर विधायक यतीश्वरानंद मौके पर पहुंचे और हाईवे के साथ एनएच के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। उनकी शिकायत पर पहले तो अधिकारी आश्वासन देते रहे, लेकिन जब विधायक अड़ गए तो निर्माण कर रहे ठेकेदार ने गांवों के संपर्क मार्ग खुलवाएं।
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली गांवों का आवागमन शुरू कराया, साथ ही हाईवे पर पानी का छिड़काव भी शुरू कराया। उन्होंने बताया कि निर्माण कर रही एजेंसी को हिदायत दी है कि लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस दौरान गांवों के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।