कोरोना से आर्मी के 6 जवानों के अलावा एक पुलिसकर्मी हुआ संक्रमित




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण की रुड़की आर्मी कैंट के 6 जवानों में पुष्टि हुई है। इनके अलावा हरिद्वार के एक पुलिसकर्मी भी संक्रमण से ग्रस्त हुए है। हरिद्वार जनपद में कोरोना के कुल 28 मरीजों के मामले सामने आए। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 10, नारसन से एक, लक्सर से 2, रुड़की से 13, अन्य जिलो से दो मरीजों के मामले सामने आए। स्वस्थ्य होने पर 11 लोगों को डिस्चार्ज किया। अप्रैल महीने से लगातार मामले आने से जनपद में अभी तक 11147 मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि रविवार को 2804 लोगों के सैंपल ​भरकर जांच को भेजे गए। जनपद में अभी तक 231971 लोगों के सैंपल भरे जा चुके हैं। इनमें से 224437 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि अभी 7534 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमओ डा एसके झा ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।