गगन नामदेव
भाजपा विधायक आदेश चौहान, संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानंद, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा और भजपा नेता रोहित साहू ने मादक पदार्थो की तस्करी की आवाज बुलंद की तो पुलिस ने चेकिंग अभियान में तेजी दिखाई है। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 26 ग्राम स्मैक करीब एक लाख कीमत की बरामद करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लियार है। लक्सर पुलिस को ये कामयाबी मिली है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक स्मैक की तस्करी करने जा रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरशद पुत्र फैयाज निवासी ग्राम गढ़ी संगीपुर लक्सर बताया। पुलिस ने आरोपी की बाइक और बरामद स्मैक को सीज कर दिया है।
भाजपा विधायकों ने आवाज उठाई तो पुलिस स्मैक तस्कर पकड़ लाई



