मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तीन कप्तानों को दी बधाई, डीएम सी रविशंकर भी सूची में




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इससे पूर्व सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का नाम भी जुड़ चुका है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की कर्तव्यनिष्ठा, दूरदर्शिता, उत्कृष्ठ कार्यशैली और गरीबों का उत्थान करने की सोच के चलते फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे ने साल 2020 में उनको इस खिताब से नवाजा था। हरिद्वार के एसएसपी का नाम इस सूची में सम्मलित होना एक बड़े गौरव की बात है।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे 2021 में देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में उत्तराखंड के टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट जी, हरिद्वार से सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस जी और नैनीताल से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी जी को भी शामिल किया गया है। जो निश्चित रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता और व्यवहार कुशलता का ही नतीजा है, जो इन अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से राज्य के इन तीनों काबिल, ईमानदार और मेहनती पुलिस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।