डीजीपी अशोक कुमार की मुहिम संवार रही गरीब बच्चों का बचपन





नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मुहिम के चलते प्रदेश में आप्रेशन मुक्ति शुरू किया गया है। इस मुहिम में भिक्षावृत्ति से गुजर बसर करने वाले गरीब बच्चों का बचपन संवारने की दिशा में मित्र पुलिस की सकारात्मक पहल जारी है। हरिद्वार सीओ सिटी व नोडल अधिकारी अभय प्रताप सिंह के ​नेतृत्व में पुलिस टीम बच्चों को शिक्षित करने तथा संस्कारों का बीजारोपण कर रही है। बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में सिखलाया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस की इस अनूठी पहल को सराहा जा रहा है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गरीब बच्चों का समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भिक्षा नही शिक्षा अभियान की शुरूआत करने के निर्देश दिए। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। हरिद्वार जनपद में इस मुहिम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सीओ सिटी अ​भय प्रताप सिंह को दी गई। नोडल अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने पुलिस की आठ टीमें बनाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त गरीब बच्चो के चिंहीकरण का कार्य पूरा किया। बच्चों को कपड़े, किताबे और खेलकूद का सामान उपलब्ध कराया गया। बच्चों की मनोदशा को सुधारने की कवायद शुरू की गई। इस अभियान में जुटी पुलिस टीम ने 312 बच्चों का चयन किया। जिसके बाद शिक्षित करने का कार्य शुरू किया गया। वही पांच बच्चों का उनके मां बाप से मिलाने का कार्य भी पुलिस ने किया। पुलिस ने पाठशाला शुरू की हुई है। बच्चे बेहद खुश है। नोडल अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों को शिक्षा दीक्षा दी जा रही है। बच्चों किताबों के महत्व को समझाया जा रहा है। समाज की मुख्यधारा में बच्चों को लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। समाजसेवी संगठनों के सहयोग और पुलिस की टीम इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *