BSP सुप्रीमो मायावती के भाई को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस




Listen to this article

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति मामले में नोटिस भेजा है। जानकारी के अनुसार बेनामी संपत्ति की शिकायत के बाद यूपी की पूर्व सीएम मायावती के भाई को नोटिस दिया गया है। अब उनकी संपत्ति की जांच की जाएगी।

टीवी खबरों की मानें तो उनके अलावा नोएडा के कई बिल्‍डर्स को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है। आनंद कुमार पर बेनामी संपत्ति के लिए सांठगांठ का आरोप है। यूपी विधानसभा चुनावों से पहले मायावती के लिए यह बड़ा झटका है। खबरों के मुताबिक मायावती के भाई आनंद कुमार ने रियल इस्‍टेट में पैसा लगा रखा है। उनके खिलाफ पहले भी अवैध लेन-देन के आरोप लग चुके हैं। मायावती सरकार के समय तो वे 50 कंपनियों के मालिक थे। इस दौरान उन्‍होंने 760 करोड़ रुपए का कैश लेनदेन किया था।

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। मायावती नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हैं। वे लगातार इस फैसले पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमले बोल रही हैं।