कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार का फूल मालायें पहनाकर स्वागत




Listen to this article

हरिद्वार। भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार के नाम घोषणा पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। मायापुर कार्यालय पर अमरीश कुमार का फूल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने अमरीश कुमार के प्रत्याशी घोषित होने पर जमकर खुशियां मनाते हुए ढोल नगाड़ों पर नाच गाना किया। इस अवसर पर भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा जनता की समस्याओ का निराकरण नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी और प्रदेश में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मुरली मनोहर व धर्मपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी का फैसला जनता के लिए परेशानियों का कारण बना है। इससे लोगों का पैसा वापिस उनको नहीं मिल पा रहा जिसके कारण व्यापारी व अन्य वर्ग की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार कांग्रेस के बागी विधायकों के सहारे सत्ता पाना चाहती है और भाजपा द्वारा जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। पार्षद अमन गर्ग एवं अंकित चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है और विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगें। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता बेहाल हैं और 2019 का चुनाव भी कांग्रेस जीतेगी व केन्द्र में सरकार बनायेगी। इस अवसर पर राजन मेहता, कुलदीप चौधरी, अमजद, राजेन्द्र चुटेला, रोशनलाल, चौखेलाल, अनिल शर्मा, सोमत्यागी, अजय शर्मा, शाहबुद्दीन अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, सुभाष पार्षद, कुलवीर सिंह, वरूण बालियान, रवि कुमार, साजिद अब्बासी, राकेश खन्ना, गवाक्ष जोशी, मन्नू वालिया, नारायण सिंह, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।