हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं से चुनावी आंकड़ों को लेकर विचार विमर्श किया साथ ही उन कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया जिन्होंने रात दिन पार्टी हित में कार्य करते हुए मतदाताओं को भाजपा पार्टी मंे वोट डाले जाने की अपील की। रात दिन कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में भरपूर कोशिशें की इस दौरान कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की जनता के सहयोग से जीत निश्चित मिलेगी। संत बाहुल्य क्षेत्र व व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला। युवा वर्ग ने भी बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जनविरोधी नीतियों से हरिद्वार की जनता आजीज आ चुकी है। 11 मार्च को स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि 15 वर्षो से लगातार जनता की सेवा में लगे विधायक मदन कौशिक को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। हरिद्वार की जनता ने अपने मत का प्रयोग भारी संख्या में किया। हरिद्वार के नागरिक राष्ट्रहित में मत का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। सभी सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
अपनी जीत के गणित में उलझे प्रत्याशी व समर्थक



