प्रत्याशी अपनी जीत की किस्मत को लेकर आकड़ों में जुटे




हरिद्वार। भेल रानीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार के कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ जीत के आंकड़े लगाने में जुटी रही। समर्थकों का हुजुम उनके आवास व कार्यालय पर देर शाम तक जुटा रहा। अपनी विधानसभा के जीत के जोड़ तोड़ समर्थकों द्वारा प्रत्याशी के समक्ष रखे गये। चुनावी संग्राम के दौरान प्रत्याशियों ने भरसक मेहनत व कड़ी मशक्कत कर डोर टू डोर रात दिन मतदाताओं को रिझाने में अपनी कोशिशें जारी रखी। चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियों को थोड़ी राहत मिली। कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां जुटाई। किस बूथ पर कितनी संख्या में समर्थन में वोट डला। उसको लेकर भी कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की गई। अमरीश कुमार ने कहा कि पूर्ण सहयोग मिला। विधानसभा के विभिन्न वर्गो के लोगों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था पूरी तरह से दिखाई। उन्होंने उन कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया जिन्होंने रात दिन कड़ी मेहनत कर कांग्रेस पार्टी की रीति नितियों को मतदाताओं के समक्ष पहुंचाया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार दुबारा बन रही है। नोटबंदी का पूरा असर चुनाव के दौरान रहा। व्यापारी, आम लोग नोटबंदी से काफी समय जूझते रहे। व्यापारियों का व्यापार नोटबंदी के चलते बुरी तरह से प्रभावित रहा। जनता के सहयोग से ही जीत मिलेगी। इस दौरान युवा नेता अंकित चैहान, राजन मेहता ने कहा कि भेल रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अमरीश कुमार को सभी वर्गो का मत मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरीश कुमार भारी जीत हासिल करेगें। वरूण वालियान ने कहा कि युवाओं का पूरा समर्थन मिला। प्रत्येक कार्यकर्ता ने रूचिपूर्वक कार्य करते हुए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। विधानसभा की जनता के सहयोग से ही जीत मिलेगी। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़ों को भी अमरीश कुमार के समक्ष रखते हुए जानकारियां दी। अमन गर्ग व अनुज सिंह ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से जीत निश्चित मिलेगी जनता का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। विधानसभा का प्रत्येक नागरिक का भरपूर समर्थन हमें मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *