बोला PAK- भारत ही नहीं, हमारे लिए भी खतरा है हाफिज सईद




Listen to this article

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकारा है कि जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद पूरे समाज के लिए खतरा है। जर्मनी में म्यूनिख काउंटर टेरर मीट में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि हाफिज सईद ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पाकिस्तान के साथ साथ पूरे समाज के लिए खतरा बन चुका है। मैं अपने सरकार के इस फैसले का समर्थन करता हूं, जिसके तहत हाफिज को पहले नजबंद किया गया और उसके बाद उसे एंटी टेरेरिस्ट एक्ट लिस्ट में डाला गया। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाक सरकार ने यह फैसला देश आवाम की रक्षा और हित में लिया है। मैं अपील करता हूं कि आतंकवाद को धर्म से ना जोड़ा जाए। आतंक का कोई मजहब नहीं होता।

मुंबई हमले के सरगना को भारत और अमेरिका दोनों अपने नगारिकों की हत्या का गुनहगार मानते हैं। इस हमले में कई अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी। अमेरिकी एजेंसी एफबीआई हमले की गुत्थी सुलझाने में शुरू से भारतीय एजेंसियों का सहयोग कर रही है।