बचपन स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया




हरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 सुनील बत्रा विशिष्ट अतिथि प्रो. डीआर खन्ना, प्रो. उत्तम शर्मा ने शिरकत की। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों के अभिभावकों ने भी वार्षिकोत्सव में बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों की माताओं ने नृत्य गायन में प्रतिभाग कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की माताओं ने रैम्प वाक में भी हिस्सा लेकर अपने आत्मविश्वास को दर्शाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. सुनील बत्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति की ओर बच्चों को अग्रसर होना चाहिये। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के आत्मविश्वास को बल मिलता है। अभिभावकों को अपने बच्चे के लिए शिक्षा एवं खेल के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने चाहिये। डाॅ. डीआर खन्ना ने वाषिर्कोत्सव में अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों की सराहना की और उन्होंने बचपन प्ले स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की और कहा कि खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिये। अच्छी शिक्षा बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाती है। हमें समय-समय पर बच्चों को उचित दिशा निर्देश देकर सामाजिक गतिविधियों मंे भी प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिये उन्होंने वार्षिकोत्सव मंे सम्मिलित अतिथियों का आभार जताया। बचपन प्ले स्कूल के निदेशक दिनेश कपूर ने स्कूल की गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने बताया कि रानीपुर मोड़ स्थित बचपन स्कूल में बच्चों को संस्कारवान बनाये जाने की मुहिम चलाई जा रही है। अत्याधुनिक जानकारियां बच्चों को समय-समय पर दी जा रही है। शारीरिक सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से बच्चों को मजबूत बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव में अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर शक्ति कपूर, प्रीति आदि ने अपने विचार रखे। मुख्य रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों मंे कृष्णा, शिवांग, आरव, अराध्या, देवांशी, प्रियांशी, अवनी, मिराया, गुरबानी, जानिया, अनवी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *