टीम इंडिया ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज




Listen to this article

धर्मशाला: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत ली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गये चौथे टेस्ट में जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार साल बाद सीरीज जीती है। इससे पहले 2012-13 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। मैच की पहली पारी में 63 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने। जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने के अलावा 127 रन भी बनाए।तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतने के लिए भारत के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था, जो भारत ने 8 विकेट शेष रहते चौथे दिन लंच से पहले ही पूरा कर लिया।