महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्री घायल




झांसी: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले महाकौशल एक्सप्रेस के चार एसी डिब्बे सहित दो जनरल और एक SLR का डिब्बा पटरी से उतर गया। बाकी ट्रेन 700 मीटर आगे निकल गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुआ हुए हैं। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं तक़रीबन आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित महोबा पुलिस और जीआईपी, आरपीएफ पुलिस भी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
प्राथमिक उपचार के लिए जिले के सीएमओ अपनी टीम के साथ मौके पर हैं। हादसा होने पर यात्रियों में अफरा-तफरी सी मच गई। ट्रेन पलटने पर सभी यात्री अपने अपनों को तलाशने में जुटे थे। इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। एसपी गौरव सिंह, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी भी मौके पर हैं। पुलिस यात्रियों को एम्बुलेंस और डायल 100 की गाड़ियों से भेजने का काम कर रही है। घटना के बाद से ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए।

हेल्प लाइन-झांसी 0510-10725
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा-05192-1072
DRM झांसी- 0517-2443204



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *