युवती से मोबाइल छीन कर भागने वाले बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
युवती के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं।

पुलिस के अनुसार दिनांक 24-12-2021 की शाम को कुमारी गीतिका पुत्री सुनील निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा बहन अनीशा के हाथ से सैमसंग का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन कर भाग जाने के संबंध में थाना कनखल मैं मु0अ0सं0 474/21 धारा 356,379, भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के द्वारा घटनास्थल के आसपास कैमरों का गहन अध्ययन करने पर निम्न अभियुक्त गणों के हुलिया और नाम पते की जानकारी हुई।

पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आज पुलिस टीम को खोकरा तिराहा जमालपुर के पास से दो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त शौकीन एवं अब्दुल मुतलीव निवासीगण पथरी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर uk08-AL-7323 गिरफ्तार किया गया जिसके पास से घटना में छीना हुआ फोन भी बरामद हुआ।

पुलिस टीम
उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल सत्येंद्र, कांस्टेबल रविंद्र नागर।