सामान्य कान दर्द को इन घरेलू उपायों से करें दूर




Listen to this article

नवीन चौहान.
कान का दर्द होने पर अक्सर लोग परेशान हो जाते है कि अब क्या करें। आसपास कोई डॉक्टर न हो तो यह परेशानी ओर भी बढ़ जाती है। आयुर्वेद में ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिनके उपचार से सामान्य कान के दर्द को दूर किया जा सकता है। ​जानिए क्या है ये घरेलू उपाय—

  1. ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से:-
    अगर आपको कान दर्द है और सहन कर पाना मुश्क‍िल है तो ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आपको तुरंत राहत देगा. ऑलिव आयल को हल्का गर्म कर लें. इसकी दो से तीन बूंद कान में डालें या फिर कॉटन बड की मदद से तेल को कान में लगा लें.
  2. लहसुन के इस्तेमाल से:-
    अगर कान दर्द संक्रमण की वजह से है तो लहसुन का इस्तेमाल आपको राहत देगा. लहसुन की एक या दो कली को तिल के तेल में गर्म कर लें. इसे ठंडा होने दें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसकी एक या दो बूंद को कान में डालिए. ऐसा करने से फायदा होगा.
  3. प्याज के इस्तेमाल से:-
    प्याज एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाती है. इसका एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण कान दर्द में आराम देता है. प्याज के रस को हल्का गर्म कर लीजिए. इस रस के इस्तेमाल से राहत मिलेगी.
  4. पानी की गर्म बोतल:-
    कान दर्द में गर्माहट मिलने पर आराम महसूस होता है. हॉट वॉटर बोतल को कपड़े में लपेटकर कान पर लगाने से फायदा होगा.
  5. नीम और तुलसी की पत्तियों से:-
    इन दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. कान दर्द होने पर इन दोनों पत्त‍ियों का इस्तेमाल बहुत कारगर होता है. इन दोनों को ही इस्तेमाल करने का तरीका एक ही है. कुछ पत्त‍ियों को हाथ से मलकर उनका रस निकाल लें. इसकी एक या दो बूंद कान में डालने से फायदा होगा.

नोट— इन उपायों का इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह से ही करें।

साभार: Vaid Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy Kankhal Hardwar [email protected]
9897902760