आरबीआई की बैंकों को चेतावनी, गंदे और लिखे नोट लेने पड़ेंगे




Listen to this article

कानपुर. गंदे या लिखे हुए नोट लेने से बैंक इनकार नहीं कर सकते। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को चेतावनी दी है कि नोट लेने से इनकार करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अकेले कानपुर से 250 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक गंदे या लिखे हुए नोट जमा करने से ग्राहकों को रोक नहीं सकते। ऐसे नोटों को ‘बेकार नोट’ माना जाना चाहिए और आरबीआई की ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत काम करना चाहिए। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि ‘बेकार नोट’ का मतलब चलन से बाहर हो चुके नोट नहीं है। रिजर्व बैंक के पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि बैंक 500 और 2000 रुपए के ऐसे नोट लेने से मना कर रहे हैं, जिनमें कुछ लिखा हुआ है या जिन पर रंग लग गया है या जिन नोटों का रंग छूट गया है। बैंक काउंटर पर बैठे कैशियरों की दलील थी कि आरबीआई ने इस तरह के नोट लेने से रोक दिया है।