सुपर ओवर में मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया




राजकोट. मुंबई इंडियन्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां गुजरात लायंस को सुपर ओवर में पांच रन से हराकर प्ले आफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

आईपीएल 10 के पहले टाई मुकाबले के सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। जोस बटलर (01) और कीरोन पोलार्ड (10) बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि गेंद जेम्स फाकनर ने थामी। बटलर ने पहली गेंद पर एक रन बनाया जबकि पोलार्ड ने दूसरी गेंद पर चौका मारा और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ा। पोलार्ड हालांकि अगली गेंद पर लांग आन पर ब्रैंडन मैकुलम को कैच दे बैठे। बटलर भी अगली गेंद पर इशान किशन के हाथों लपके गए जिससे लायंस को 12 रन का लक्ष्य मिला।

लायंस की टीम इसके जवाब में छह रन ही बना सकी। लायंस के लिए बल्लेबाजी की शुरूआत ब्रैंडन मैकुलम (01) और आरोन फिंच (01) ने की जबकि गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह उतरे। बुमराह ने पहली ही गेंद नोबाल फेंकी। फ्री हिट पर फिंच हालांकि लेग बाई का एक रन ही ले पाए। अगली गेंद बुमराह ने वाइड फेंकी। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर बाई का एक रन बना जबकि चौथी गेंद खाली गई। पांचवीं गेंद पर फिंच एक ही रन बना पाए। लायंस को अंतिम गेंद पर सात रन की दरकार थी लेकिन मैकुलम एक ही रन बना पाए।

इससे पहले लायंस के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पार्थिव पटेल (44 गेंद में 70 रन, नौ चौके और एक छक्का) और कणाल पंडया (20 गेंद में 29 रन, दो चौके और एक छक्का) की पारियों के बावजूद 20 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई जिससे मैच टाई हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *