रामलला के दर्शन करने सीएम आदित्यनाथ योगी पहुंचे अयोध्या




Listen to this article

लखनऊ। सीएम योगी आद‍ित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने गए। सीएम योगी राम की पैड़ी और मां सरयू के भी दर्शन करेंगे। 1992 में बाबरी ढांचे को गिराए जाने के बाद आदित्यनाथ योगी ऐसे दूसरे सीएम हैं, जो रामलला के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। इससे पहले 2002 में राजनाथ सिंह रामलला के दर्शन करने गए थे। उस वक्त राजनाथ सिंह यूपी के सीएम थे। योगी अपने दौरे के दौरान दिगंबर अखाड़ा जाएंगे। अखाड़े के महंत रह चुके रामचंद्र परमहंस भी अयोध्या आंदोलन का हिस्सा थे और अपनी आखिरी सांस तक विवादित स्थल पर राम मंदिर बनवाने के लिए लड़ते रहे थे।

 

(फाइल फोटो)