भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से किया निलंबित




Listen to this article

योगेश शर्मा.
भाजपा ने रविवार को प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इनके अलावा नवीन जिंदल को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है।

टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बीच पार्टी ने सीधे तौर पर नुपुर शर्मा का नाम न लेते हुए कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है।

भाजपा ने अपने बयान में कहा कि पार्टी किसी भी धर्म या धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।

दअरसल, भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद से कई मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।