लखनऊ. यूपी असेम्बली में PETN नाम का एक्सप्लोसिव मिलने के बाद शुक्रवार से ही हड़कंप मचा हुआ है। इसी के तहत शनिवार सुबह ही एटीएस की टीम विधानसभा पहुंच गई और पूरे कैंपस की सघन जांच की। विधानसभा पर आतंकी खतरे को देखते हुए आज पूरे दिन गहम गहमी का माहौल रहा।
#एटीएस की 22 लोगों की टीम पौने 11 बजे विधानसभा पहुंची। इसके बाद टीम विधानसभा का मुआयना करने के लिए विधानसभा में घुमती रही।
#इसी समय एटीएस ने तय किया कि 10 गेट में से 9 पर बंकर बनाये जायेंगे जोकि बुलेटप्रूफ रहेगा।
#इस दौरान एटीएस की टीम विधानसभा के मुख्य भवन, नवीन भवन और विधानसभा के चक्कर काटती रही।
#वहीं, डेढ़ बजे फायर ब्रिगेड वालों ने गेट नंबर 7 के सामने अपने उपकरणों को पानी चलाकर टेस्ट किया।
#करीब 2 बजे एटीएस की टीम बंकर बनाने में जुट गयी।
#वहीं, एक घंटे में गेट नंबर 7 पर एटीएस का बंकर बनकर तैयार हो गया।
#12 बजे एटीएस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर उस खबर का खंडन भी किया गया जिसमें बताया गया था कि 14 जुलाई की शाम एक और पैकेट विस्फोटक पदार्थ का मिला था।
#शाम 3.15 पर एटीएस के 22 जवान विधानसभा से रवाना हो गए।