राजौरी सेक्टर में पाक ने किया सीजफायर वॉयलेशन




Listen to this article

श्रीनगर.कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने शनिवार को सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें एक जवान शहीद हो गया है। इस जवान का नाम लांसनायक मोहम्मद नसीर है। आर्मी के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान आर्मी ने दोपहर में एलओसी के पार से मोर्टार, ग्रेनेड और ऑटोमेटिक हथियार से फायरिंग की।

डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया- ” पाकिस्तान आर्मी ने राजौरी सेक्टर में एलओसी से सटे मंजकोट और बालाकोट इलाकों में सीजफायर वॉयलेशन किया।
– “ये फायरिंग शनिवार दोपहर 1:30 बजे शुरू हुई। भारतीय जवानों ने भी इसका जवाब दिया।”
– ऐसा बताया जा रहा है कि इन इलाकों में अभी भी रुक-रुक फायरिंग हो रही है। शहीद मोहम्मद नसीर पुंछ के रहने वाले थे।
कश्मीर के त्राल में सिक्युरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर में 3 आतंकी मार गिराए
– साउथ कश्मीर के त्राल में शनिवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर में 3 आतंकी मार गिराए। दोनों तरफ से फायरिंग त्राल के सतोरा फॉरेस्ट एरिया में हुई। यहां 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।