PM मोदी ने प्रेसिडेंट प्रणब दा को दिया फेयरवेल डिनर




Listen to this article

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के लिए शनिवार रात दिए एक विदाई समारोह की मेजबानी की। प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। हैदराबाद हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कई विपक्षी नेता भी इस पार्टी में पहुंचे।

प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) ने कहा कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने मुखर्जी को एक स्मृति-चिह्न भेंट किया। प्रणब ने विजिटर्स बुक पर साईन भी किए। रविवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में आखिरी बार सांसदों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होगा। वह संसद के राष्ट्रपति पद की सेंट्रल हॉल में शपथ लेंगे।