विदेशी बच्चों को अपने बीच पाकर खुश हो गए टांटवाला के छात्र




हरिद्वार। नीदरलैंड का छात्रों का दल आज प्रवास हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला पहुंचा। विद्यालय की और से सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ तथा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधि संचालित की गई।
अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय। राजकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल विद्यालय के बच्चों के लिए आज की सुबह कुछ ऐसी ही थी। अवसर था नीदरलैंड के बच्चों के दल के आगमन का। ज्ञात रहे की नीदरलैंड के छात्रों के दो दल बारी-बारी से 28 जुलाई तक विद्यालय में ही प्रवास करेंगे। ग्लोबल कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बच्चों का प्रथम दल आज विद्यालय पहुंचा। इस अवसर पर विदेशी छात्रों को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए तथा हाथ में तिरंगे और फूलमालाएं लिए बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया। इसके उपरांत परिचय आदि की औपचारिकताओं के बाद प्रख्यात संस्था द विनिंग एज की और कल्चर टॉक का आयोजन किया गया। संस्था की चेयरपर्सन विभूति राज्यलक्ष्मी ने भारतीय और नीदरलैंड के बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में समझाया तथा विभिन्न परिपेक्षों को वैज्ञानिक और तार्किक आधारों पर पुष्ट किया। इसके उपरांत वहां के बच्चों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। संस्था की और से बच्चों को साथ लेकर पौधरोपण किया गया। दिन भर चलने वाली गतिविधि के तहत विदेशी बच्चों ने विद्यालय के विकास कार्यों में हाथ बंटाया तथा श्रमदान किया। विद्यालय के बच्चों से अपनी बातें साझा की तथा विभिन्न रोचक खेल आदि खेले। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, महिपाल सिंह, रवि कुमार, शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, सियाराम मौर्य, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनील दत्त जोशी, देवेंद्र कुशवाह, मोहन सिंह, एक्टिव इंडिया के भूषण भट्ट, प्रमोद कुमार, भारत लोक सेवा संस्थान से मनोज कुमार, श्रीमती मंजू मेहता, किटी सपड़ा, दीप्ती श्रीमाली, नंदिता गंभीर, सलोनी चौधरी, वीरेंद्र गोस्वामी, ग्राम प्रधान जगदीश सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *