समाज में अपना सार्थक योगदान दे- सुनील कुमार बत्रा




Listen to this article

हरिद्वार. अभिप्रेरना रिहैबिलिटेशन केन्द्र नया हरिद्वार में आज टाॅर्क राइडिंग ग्रुप के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दिव्यांग बच्चो को उपहार स्वरूप उन्हें लेखनीय सामग्री भेंट की गयी। इस अवसर पर टाॅर्क के संस्थापक सदस्य वैभव बत्रा ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों से हमें सीख लेने की आवश्यकता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी ये बिना किसी भी तरह की तनाव के परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करते हैं तथा किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं।
प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ सुनील कुमार बत्रा ने भी इस अवसर पर इन दिव्यांग बच्चो, उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं केन्द्र के प्रभारी निदेशक डॉ दीपेश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे समाज में अपना सार्थक योगदान दे रहे हैं। इनसे हमें सीखने की आवश्यकता है। सभ्य समाज के उत्थान हेतु प्रत्येक की एक भूमिका निश्चित है तथा ये दिव्यांग पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से धीरज, राजकुमार, श्वेता, कंवलजीत, अनिल, अमित, विनय, समृद्धि, रीतेश, सचिन, नितिन, उज्ज्वल, विनय सिंह, अक्षत, एवं अंकुर का उल्लेखनीय योगदान रहा।