दीपक हत्याकांड का खुलासा, कटा हुआ सिर भी बरामद, अवैध संबंधों में हुआ कत्ल




Listen to this article

योगेश शर्मा.
पुलिस ने दीपक हत्याकांड का खुलासा करते हुए न केवल हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है बल्कि उसका कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आयी है। पुलिस ने वह तलवार भी बरामद कर ली है जिससे हत्या की गई।

पुलिस के मुताबिक थाना प​रीक्षितगढ़ क्षेत्र में दीपक का सिर कटा शव बरामद हुआ था। शव की पहचान परिजनों ने दीपक के रूप में की थी, काफी प्रयास के बाद भी पुलिस दीपक का कटा हुआ शव बरामद नहीं कर सकी थी। परिजन लगातार पुलिस पर शव बरामद करने का दबाव बना रही थी।

एसएसपी मेरठ के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का सच सामने आ गया। अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उनमें से एक ने बताया कि दीपक को उसने एक बार अपनी शादी शुदा बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उसने दीपक को काफी समझाया था कि वह उसकी बेटी से दूर रहे लेकिन वह नहीं माना।

घटना वाले दिन वह और उसका साथी दीपक के साथ टयूब वैल पर पहुंचे और वहां पहले से तय योजना के तहत दीपक की सिर काट कर हत्या कर दी और शव को घटना स्थल से तीन चार खेत छोड़कर एक खेत में गडढा खोदकर दबा दिया। ऐसा इसलिए किया ताकि शव की पहचान न हो सके।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से अभी और पूछताछ कर रही है। पुलिस ये भी पता कर रही है कि इस घटना को अंजाम देने में और कौन इनके साथ था।