नवीन चौहान
उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (upwwa) की अध्यक्षा डाॅ अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में पुलिस परिवार के लिये किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के अनुक्रम में पुलिस मार्डन स्कूल में रेनोवेट लाइब्रेरी एवं नव निर्मित सेनीटेशन काॅम्पलेक्स का उद्धघाटन किया गया।
इससे पूर्व हरिद्वार पहुंची डॉ अलकनंदा अशोक का 40वीं पीएसी प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। श्रीमती आभा पाल पत्नी सेनानायक की अध्यक्षता में वाहिनी के सम्मेलन कक्ष में पुलिस माॅर्डन स्कूल के बच्चों एवं उपवा से जुड़ी वाहिनी की महिला कर्मियों एवं वाहिनी की महिलाओं ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों/महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। पुलिस कार्मिकों के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करने के लिए पुरूस्कृत किया गया।

सेनानायक ददन पाल, श्रीमती आभा पाल पत्नी सेनानायक , उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, श्रीमती पूजा पंवार पत्नी उपसेनानायक महोदय, उपसेनानायक एटीसी सुश्री अरूणा भारती, सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी कमलेश पन्त, सहायक सेनानायक हीरालाल बिजल्वाण, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।