जानिए क्यों पुलिस को देख भाग खड़े हुये दुकानदार




Listen to this article

हरिद्वार। सड़क पर अतिक्रमण हटाने उतरी खाकी को देखते ही अतिक्रमणकारी दुकानदार सामान उठाकर भाग खड़े हुये। पुलिस ने सभी को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। अवैध तरीके से सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने का ये नजारा रोड़ीबेलवाला का था। एसपी सिटी ममता बोरा के निर्देशन में ललतारौ पुल से लेकर रोड़ीबेलवाला के सड़क किनारों का अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस के इस अभियान से जनता को काफी राहत मिली है।
धर्मनगरी में अतिक्रमण एक प्रमुख समस्या है। अतिक्रमणकारी सड़कों को अवैध तरीके से कब्जा कर दुकान व झोपड़ी बना लेते हैं। इन दुकानों से सामान खरीदने के दौरान जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। इन झोपड़ी में कई बार बाहर से आने वाले संदिग्ध लोग वारदात को अंजाम तक दे जाते है। स्थानीय जनता इन अतिक्रमणकारियों से काफी परेशान है। जिसको हटाने की कई बार शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की जा चुकी है। इन्ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुये एसपी सिटी ममता बोरा और सीओ सिटी प्रकाश देवली ने रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत पुलिस बल को साथ लेकर सड़कों पर उतर गये। पुलिस बल ने रोड़ीबेलवाला, ललतारौ पुल , चंडीघाट पुल और अलकनंदा घाट किनारे झोपड़ी डालने वालों व सड़कों पर दुकान सजाने वाले अतिक्रमणकारियों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस के सख्त इरादों को जानकर अतिक्रमणकारी खुद ही सामान उठाकर भागने लगे। पुलिस ने सभी दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को समझाया कि दोबारा गलती करने पर चालान किया जायेगा और सामान को जब्त कर लिया जायेगा। एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा। किसी स्थान पर अतिक्रमण पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।