कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समर्थक बोले बर्खास्त हो मेयर




Listen to this article

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मेयर मनोज गर्ग के समर्थकों के बीच दीवार गिराने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। महाराज के समर्थन में आये उनके समर्थकों ने मेयर मनोज गर्ग को बर्खास्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि मेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई है और साथ मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश करके एक घृणित कार्य किया है। एक समाजसेवी संस्था की दीवार गिराने से पहले कोई नोटिस या सूचना तक नहीं दी गई है।
कैबिनेट मंत्री व धर्मगुरु सतपाल महाराज के समर्थन में आये प्रेम नगर आश्रम के प्रवक्ता ओपी शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये मेयर के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि प्रेम नगर आश्रम एक पवित्र धार्मिक स्थल है। जो कि समाज सेवा का कार्य करती है। इस मंदिर के सामने कूड़ा डलवाकर मेयर ने एक घृणित कार्य किया है जिसकी देश भर में आलोचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेयर का कार्य नगर की साफ सफाईकरने का है लेकिन इन्होंने तो मंदिर के सामने कूड़ा फिकवाकर मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडाई । इस पूरे प्रकरण में भाजपा के कई विधायक, वीएचपी और कई धार्मिक संगठन हमारे साथ में है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के  अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेजकर मेयर को बर्खास्त करने की मांग की गई है। प्रेस वार्ता में स्वामी ज्ञान शब्दानंद, आश्रम के प्रबंधक रमणीक भाई मौजूद रहे।