होटल व स्पा सेंटर पर काम करने वाली महिलाओं को पुलिस ने दी ये जानकारी




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर रूद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुलिस ने होटल व स्पा सेंटरों में काम करने वाली महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप” के संबंध में कानूनी जानकारी देते हुए मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के संबंध में जागरूक किया और टोल फ्री महिला हेल्प लाईन न0-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा 112 की जानकारी दी गई।

इस दौरान टीम ने उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड करवा कर महिलाओं का गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करवाया। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा यह अभियान काफी सफल हो रहा है।