विजय सक्सेना.
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में 105 ग्राम स्मैक के साथ पुलभट्टा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े दस लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
राम बहादुर पुत्र नेम चन्द्र उम्र 38 वर्ष निवासी रम्पुरा शाही, थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 हाल नि0 शान्ति कालोनी भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर है।
नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने 2,500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है। गिरफ्तार अभियुक्त के नेटवर्क का पता लगाने में भी पुलिस जुटी है।