नवीन चौहान, हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करने के लिये धर्मनगरी पूरी तरह तैयार है। प्रशासन और पुलिस ने रिहर्सल पूरी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। सुरक्षा तंत्र पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाल चुका है। जिलाधिकारी दीपक रावत के साथ आईजी दीपम सेठ, आईजी अंशुमन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, आईआरबी द्वितीय के सेनानायक अरुण मोहन जोशी, 40वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रोशन लाल शर्मा और पुलिस महकमे के तमाम आलाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ शनिवार 23 सितंबर को हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे। इस दौरान करीब 15 मिनट वह हरकी पौड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ गंगा सभा के कार्यालय में जायेंगे। उसके बाद अपने दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम में जायेगे। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस के साथ इंटेलीजेंस और दिल्ली से आया सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसी सुरक्षा व्यवस्था की आज शुक्रवार को रिहर्सल की गई। हैलीपैड से काफिला हरकी पैड़ी तक गुजारा गया। इस दौरान सड़कों पर यातायात को बंद कर दिया गया। महामहिम कह सुरक्षा व्यवस्था में जुटे प्रशासन और पुलिस ने पूरी संतुष्टि की। राष्ट्रपति का स्वागत करने वाले गंगा सभा के पदाधिकारियों के नामों की सूची ली गई।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत को तैयार है धर्मनगरी, पढ़ें पूरी खबर



