AAP: शराब घोटाले में आप नेता संजय सिंह के सहयोगियों के यहां ईडी की छापेमारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
आप नेता और सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की।

सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी इस तरह का हथकंडा अपना रही है।

उन्होंने कहा कि ईडी और केंद्र सरकार के इस हथकंडे के आगे न झुकेंगे और न ही रुकेंगे।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया।

ईडी अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है।

संजय सिंह कहते हैं कि आज सुबह मामूल चला कि मेरे साथियों के घर पर छापेमारी हुई।

मैं ईडी को बता देना चाहता हूं किसी भी तरीके से कोई हथकंडा अपना लो तुम्हारे सामने न झुकेंगे न रुकेंगे।

ना ही मोदी सरकार के इस हथकंडे के आगे हम झुकेंगे। आपसे लड़ेंगे और आपको उजागर करेंगे।