देहरादून पुलिस ने 1 करोड़ रूपये से अधिक जमा कराये 2 हजार के नोट




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून पुलिस नेएक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2000 के करेंसी नोट कुल 1,03,88,000/- (एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार) रूपये को बैंक में जमा कराया है।

भारत सरकार द्वारा 2000 रूपये के करेंसी नोटों को बंद करते हुए पुराने करेंसी नोटों को 30-09-23 तक बदलने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, जिसके दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थानों में माल मुक़दमाती से सम्बन्धित 2000 रूपये के करेंसी नोटों को तत्काल विधि अनुसार बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के क्रम में कुल 1,03,88,000/- (एक करोड तीन लाख अठ्ठासी हजार) रूपये की धनराशि को निर्धारित समयावधि के भीतर पुलिस द्वारा बैंकों से बदलवाया/जमा किया गया है व कोई 2000 रूपये की करेंसी जनपद में माल मुकदमाती शेष नहीं है।