न्यूज 127.
पुलिस ने फरहाना अपहरण कांड का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरहाना की हत्या कर शव जंगल में छिपा दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि फरजाना उसकी चाची थी, दोनों के बीच अवैध संबंध थे, वह शादी करने का दबाव बना रही थी।
पुलिस के मुताबिक 11.09.2024 को थाना लिसाडी गेट पर वादी नौशाद पुत्र मौ0 इस्लामुद्दीन निवासी गली नं 7, इत्तेफाक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा अपनी पत्नी फरहाना (उम्र करीब 40 वर्ष) के तमन्चे के बल पर अपने ही भतीजे सुऐब पुत्र शमशाद निवासी कस्बा लावड थाना इन्चौली जनपद मेरठ के द्वारा अपहरण कर ले जाने के संबध मे तहरीर दी गयी जिसके संबध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-336/24 धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना पर मिली कि अभियुक्त सुऐब जिला छोडकर भागने की प्लानिंग कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दबिश देकर अभियुक्त सुऐब उपरोक्त को दिनांक 11.09.2024 को ही थाना इन्चौली क्षेत्र कस्बा लावड मंसूरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सुऐब ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करता है। चाचा मण्डी में सब्जी बेचने का काम करते है। मेरे अपनी चाची फरहाना से अवैध संबध हो गये थे जिस कारण वह मेरे उपर शादी का दबाव बना रही थी। इसी कारण मैं अपनी चाची को तमंचे के बल पर थाना इन्चौली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के जंगलों में ले गया तथा फरहाना को गला दबाकर मार दिया तथा शव को छिपा दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अपह्ता फरहाना के शव को बरामद कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिस समय पुलिस उसे तमंचे की बरामदगी के लिए लेकर गई उसने पुलिस पार्टी पर ही तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी जिसमें आरोपी घायल हो गया। पुलिस मुठभेड के संबध में थाना इन्चौली पर अभियुक्त सुऐब के विरुद्द मु0अ0सं0-218/2024 धारा 109(1) पुलिस मुठभेड व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सुऐब उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।