न्यूज 127.
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंहनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।