न्यूज 127.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल देर रात अचानक कोतवाली ज्वालापुर पहुंच गए। यहां उन्होंने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रिस्पांस टाइक को और बेहतर करने के लिए कहा।
एसएसपी ने पुरानी लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों के नियमानुसार त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इनामी अपराधियों, मफरूरों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति के तहत कार्य करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त गंभीरता के साथ की जाए। दिन में बैंक समेत महत्वपूर्ण संस्थानों का समयबद्ध निरीक्षण एवं उसमें कमियां पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए, डेली वाहन चेकिंग इत्यादि पर जोर दिया जाए। बेहतर पुलिसिंग करने एवं कुछ दिनों में रिजल्ट दिखाने के स्पष्ट दिशा निर्देश दिये।
पर्यवेक्षण अधिकारियों को समय-समय पर थानों का औचक निरीक्षण करने, ओ.आर लेने एवं रैस्पांस टाइम चैक करने की नसीहत दी। हीनियस क्राइम एवं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष फोकस करने की सलाह दी। कहा कि कमियां पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।