हरिद्वार। राज्य प्राप्ति आंदोलन के नेता स्व0 इन्द्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जेपी पाण्डे के नेतृत्व में प्रेमनगर आश्रम के घाट पर दुग्धाभिषेक कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जेपी पाण्डे ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से जिला मुख्यालय रोशनाबाद का नाम स्व0 इन्द्रमनी बडोनी के नाम से टिबड़ी के रेलवे फाटक चौराहे का नाम उनके नाम से किये जाने की मांग की। जेपी पान्डे ने कहा कि राज्य प्राप्ति आंदोलन स्व0 इन्द्रमनी बडौनी के नेतृत्व में चला उन्हीं के अथक प्रयासों की देन से उत्तराखण्ड अपने अस्तित्व में आया। अनेकों बलिदान राज्य प्राप्ति में आंदोलनकारियों ने दिये। उन्होंने कहा कि सरकारें राज्य आंदोलनकारियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है लगातार राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को दरकिनार कर राज्यआंदोलनकारियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय रोशनाबाद का नाम अब स्व0 इन्द्रमनी बडोनी के नाम जाना जाना चाहिये। उनको यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर समिति के केन्द्रीय सचिव विजय भडारी की अध्यक्षता एवं सतीश जैन के संचालन में श्रद्धांजलि सभा में विचार रखे गये। विजय भडारी ने स्व0 इन्द्रमनी बडौनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। टिबड़ी रेलवे फाटक का नाम स्व0 इन्द्रमनी बडौनी के नाम पर होना चाहिये। दुग्धाभिषेक व श्रद्धांजलि में शामिल कार्यकर्ताओं में अंजू उप्रेती, दिनेश धीमान, सुशील कुमार, साधना नवानी, यशोधा, गणेश जोंशी, विरेन्द्र रावत, राजेश गुप्ता, रामदेव शौर्य, आर0एस0 बिष्ट, सतीश जैन, केशव देव, भगवानदत्त जोशी, पुष्पा चौहान, आदि उपस्थित रहे। न् भा भी भे भि भ्
मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक कर दी इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि



