न्यूज 127.
मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर 10 मीटरी गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दो युवकों किसी तरह बाहर निकाला। इनमें से एक अधिक घायल होने पर उसे इलाज के लिए मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली मसूरी पुलिस के अनुसार दिनांक 07-07-24 को समय 18.45 बजे 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की एक वाहन गज्जी बैड से आगे सड़क से नीचे गिर गया है। सूचना पर थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
मौके पर एक वाहन ZEEP संख्या UK 08AY 0704 जो गज्जी बैड के पास हाथी पांव वाली रोड पर अनियंत्रित होकर रोड से 10 मीटर नीचे गिरा हुआ था। जिसमें दो लोग सवार थे, दोनों कार सवार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गाड़ी से बाहर निकाला गया, जिसमें से एक व्यक्ति को चोटें आई थी, जिसे 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मसूरी भिजवाया गया है।
कार में सवार व्यक्तियों के नाम रजत पुत्र पी०वी० गुप्ता निवासी ज्वालापुर हरिद्वार
और विकास ठाकुर पुत्र धमन्ता ठाकुर निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी सूचना दी है।