न्यूज 127.
मंगलौर विधानसभा के उप चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन ने अपनी कमर पूरी तरह कस ली है। इसी संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चुनाव डयूटी में तैनात कर्मचारियों को ब्रीफ किया और निष्पक्ष मतदान कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त रुप से संपन्न कराना है। समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे एवं ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। जिस स्थान पर हमारी ड्यूटी निर्धारित की गई है उस स्थान के चारों तरफ हमें नजर बनाकर रखना है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी। पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए जिससे मौके पर संबंधित अधिकारी जाकर उसका समाधान नियमानुसार कर सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव ड्यूटी बहुत महत्वपूर्ण है जिससे सभी लोग अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तैदी के साथ उपस्थित रहकर अपनी–अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। हमें किसी के बहकावे में आकर कार्य नहीं करना है, हमें निष्पक्ष होकर कार्य करना है। चुनाव ड्यूटी को सम्पन्न कराने में अन्य राज्यों से आए पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स एवं पीआरडी के जवान को आपस में अनुशासन में रहकर कुशल समन्वय बनाते हुए समस्त सुरक्षा उपायों का प्रयोग करते हुए अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मुस्तैदी के साथ–साथ चुनाव सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को अपनी-अपनी टीम के साथ सकुशल स्ट्रांग रुम तक पहुंचाएं।
ब्रीफिंग के दौरान मनीष कुमार डिप्टी कलेक्ट्रर हरिद्वार, SP देहात स्वप्न किशोर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश सासनी, SP क्राइम पंकज गैरोला, ASP/CO सदर जितेन्द्र मैहरा, CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर, CO मंगलौर विवेक कुमार, CO लक्सर निहारिका सेमवाल, CO रुड़की नरेन्द्र पंत, CO ट्रैफिक नताशा सिंह ,एस0ड़ी0एम0 रुड़की युक्ता मिश्रा एवं अन्य पुलिस/ प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चार जोन में रहेगा विधानसभा क्षेत्र
प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 64 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 132 मतदेय स्थल हैं जबकि 45 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 04 जोन व 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गई है।
सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त फोर्स
मतदान के दौरान जनपद में 04- राजपत्रित अधिकारी, 01-निरीक्षक, 03-उपनिरीक्षक, 14-एडिशनल उपनिरीक्षक, 15-हेड कांस्टेबल, 120-कांस्टेबल, 161 -होमगार्ड्स/ 101 -पीआरडी, 1 -कम्पनी व ड़ेड़ सेक्सर पीएसी व 03 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात रहेगा।