सीसीएसयू में M.Ed में 25 जून तक करें आवेदन




Listen to this article

मेरठ: सहारनपुर मंडल में चौधरी चरण सिंह से संबद्व सेल्फ फाइनेंस एमएड कॉलेजों में सत्र 15-17 में प्रवेश के लिए छात्र 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि ने जांच के बाद ही कॉलेजों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।

समन्वयक डॉ. जेएस भारद्वाज ने बताया कि ​कुछ छात्रों ने कॉलेजों के स्थान पर ​विवि के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब वह दोबारा कॉलेजों में आवेदन कर सकते है। 2015 में बीएड उत्तीण छात्र ही उक्त सत्र के लिए अर्ह होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए फीस जमा करा सकते हैं। छात्रों को विवि के पते पर 30 जून तक आवेदन का प्रिंट आउट सभी प्रमाण पत्रों के साथ समन्वयक शिक्षा विभाग के पते पर स्पीड पोस्ट करना होगा। 9 जुलाई को टेस्ट 40 एमएड कॉलेजों में करीब 15 सीटों के लिए किया जाएगा। विवि ने एमएड सत्र 17—19 और कॉलेजों के लिए सत्र 15—17 में ऑनलाइन मांगे थे। जिन छात्रों ने कॉलेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन फीस जमा नहीं की थी। वह नया फार्म प्राप्त कर फीस जमा कर सकते हैं।