नवीन चौहान.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में रविवार को एक दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस दौरान आवश्यक आपूर्ति ओर जरूरी सेवाओं को शर्तों के साथ छूट दी गई है। यूपी में यह लॉकडाउन शनिवार शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगा जो सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस तरह से 35 घंटे यूपी में सब बंद रहेगा।
यूपी की तरह ही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां भी रोज नए मिलने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालात ये हैं कि अस्पतालों में बेड कम पड़ने की नौबत दिख रही है। हरिद्वार में कुंभ चल रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अब इसे भी प्रतीकात्मक करने की तैयारी चल रही है। अखाड़ों के साधु संत भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, इस स्थिति से अधिकारियों की चिंता भी बढ़ रही है।
कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही आक्सीजन की कमी भी सामने आने लगी है। यूपी में आक्सीजन गैस सिलेंडर की रिफलिंग को लेकर भी समस्या आ रही है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर आक्सीजन की कीमतों में भी उछाल आ गया है। अब तक 500 से 600 रूपये के बीच मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 800 से 900 रूपये का हो गया है। इसके लिए गैस सिलेंडर के किराये भी में बढ़ोतरी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर का मासिक किराया 500 रूपये से बढ़ाकर 900 रूपये कर दिया गया है। अधिकतर डीलर यही कह रहे हैं कि यह दाम पीछे से ही बढ़े हैं स्थानीय स्तर पर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
