कोरोना लहर: उत्तराखंड में मिले 2630 नए कोरोना मरीज, हरिद्वार में एक​ दिन में मिले 634 नए पॉजिटिव




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से अपना प्रसार करती दिख रही है। हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2630 नए मरीज मिले, जबकि हरिद्वार में मिले मरीजों की संख्या 634 है। इस अविध में प्रदेश में 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। लगातार बढ़ती संख्या ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। यदि हालात ऐसे ही रहे तो प्रदेश में कर्फ्यू की अवधि बढ़ायी जा सकती है। सरकार और प्रशासन बार बार लोगों से अपील कर रहा है कि वह बिना मॉस्क के घर से बाहर न निकले, घर से बाहर तभी निकले जब जरूरी काम हो, सोशल डिटेंसिंग का भी पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन इतना सब होने के बावजूद अधिक तर लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। देखें प्रदेश और हरिद्वार की रिपोर्ट —