गंगनहर में बहता मिला नवजात शिशु का शव




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में गंगनहर में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार 07.02.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि एक नवजात शिशु का मृत शरीर जटवाड़ा पुल घाट पर पड़ा है। इस सूचना पर SI संदीपा भंडारी द्वारा मौके पर जाकर उक्त नवजात शिशु के शव की शिनाख्त के प्रयास दिए गए। आसपास जानकारी करने पर पता चला कि उक्त शव गंग नहर में एक थैले में बह रहा था। जिसको कुछ बच्चे जो कि गंग नहर में से पैसे निकाल रहे थे उन्होंने थैले को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।

थैले के अंदर मिला उक्त नवजात शिशु का लिंग पुरुष है। नवजात शिशु के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। चूंकि नवजात शिशु के जन्म को छिपाने के लिए उसके शरीर को जानबूझकर गुप्त रीति से गंग नहर में बहाया गया है। उक्त संबंध में SI संदीपा भंडारी के बयान जबानी के आधार पर मु0अ0सं0 74/23 धारा 318 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।