हरदा बोले: कांवड़ियों की संख्या 50 लाख और बदबू से सड़ गई नाक




Listen to this article


नवीन चौहान
पूर्व सीएम हरीश रावत की नाक में कांवड़ियों की बदबू पहुंच चुकी है। जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड सरकार की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे संदेश में कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने #कावड़ियों के पांव धोये व फूल बरसाये, अच्छा लगा। मगर जरा नीलधारा एरिया, दूसरे एरियाज में जाइये बदबू के मारे लोगों की नाक फट जा रही है। गंगा जी में कभी इतना मल नहीं गया था, जितना इस कावड़ में गया है! गलती कावड़ियों की नहीं है। आपने टॉयलेट ही नहीं बनाए, हरिद्वार में किसी से गिनवा लीजिये, वह आपको गिनकर के बता देगा कि कितने टॉयलेट बनाए हैं! क्या इतने टॉयलेट्स में आपने 4 करोड़ कावड़ियों की कल्पना की थी! वह तो धन्य है कांवड़ियों की कि वो शायद इस बार 50 लाख भी क्रॉस नहीं कर रहे हैं।