नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग की सरगना मोहसिना एक बेहद शातिर महिला हैं। वह अपने पति के साथ मिलकर गैंग का संचालन करती है। बाकायदा लोगों को डरा धमकार चोरी करने के लिये प्रेरित करती है। एक युवक को शादी कराने का झांसा देकर उसे चोरी करने के लिये धंधे में उतार दिया। जबकि एक किशोर को भी चोरी करने के सभी गुर सिखा दिये। पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने आधा दर्जन चोरी को अंजाम दिया हैं।
रानीपुर कोतवाली में एसपी सिटी ममता वोहरा ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये चोरों की उस्ताद मोहसिना के कारनामों के बारे में बताया। बताया कि मोहसिना ने अपने पति फुरकान के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया। इसके बाद इस गैंग में अन्य लोगों को शामिल किया गया। एक युवक अब्दुल कादिर को शादी कराने का झांसा देकर हरिद्वार बुला लिया। कादिर शादी होने की खुशी में मोहसिना की बातों को मानने लगा। मोहसिना रात होते ही कादिर को एक सरिया थमा देती थी। बीबी पाने की चाहत में कादिर भी चोरी करने चला जाता था। ये सिलसिला यूं ही चलता रहा। कादिर को बीबी तो नहीं मिली लेकिन मोहसिना का खौफ उसके दिल में बैठ गया। जिसके बाद कादिर गैंग लीडर मोहसिना की हर बात के आगे सिर झुकाने लगा। यही खौफ का आलम दूसरे किशोर का भी था। वह तो छोटा उस्ताद बन गया। पुलिस को बड़ी ही साफगोई से बताता रहा कि उसने छह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। छोटे उस्तार की बात सुनकर तो महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी ने दांतो तले अंगुली दबा ली। इस चोरों के गैंग को पकड़ने में महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद ली। जिसके चलते गैंग लीडर मोहसिना के कारनामों का पर्दाफाश हुआ। इस गैंग को पकड़ने के बाद रानीपुर पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिससे संभावना बढ़ गई है कि पुलिस जल्द ही बड़े खुलासे करेंगी।
बीबी पाने की चाहत में बन गया प्रोफेशन चोर, जानिए पूरी खबर



