हरिद्वार. पुलिस ने देह व्यापार कराने के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से लड़कियों को लाते थे और विभिन्न इलाकों में बेचने का काम करते थे। कनखल में पकड़े गए सेक्स रैकेट के बाद यह खुलासा हुआ था। पुलिस के अनुसार, देह व्यापार करने के मामले में एंटी ह्यूमन हरिद्वार पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक बालिका का अपहरण कर हरिद्वार में उर्मिला नामक महिला को 55 हजार में बेचा था। बीती 21 मई को कनखल की राज विहार कॉलोनी कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारकर 11 वर्ष की बालिका का मुक्त कराया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी उर्मिला और देवर संजय को घर से पकड़ लिया था। एसपी सिटी ममता ने बताया कि आरोपियों ने अपने नाम सुनील निवासी गोला बाजार गोरखपुर (यूपी), जावेद अंसारी निवासी गोविंदगंज मुजफ्फरपुर (बिहार) और सलीम निवासी हटिया (बिहार) बताया है।
पुलिस ने देह व्यापार कराने के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया



