डीएवी सेंटेनरी स्कूल से 12वीं कक्षा में अमन और अतिन टॉपर




हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में साइंस से अमन  ने 95.2 फीसदी अंक तथा कॉमर्स  में अतिन मेहता ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल को टॉप किया है। इसके अतिरिक्त स्कूल का कुल रिजल्ट 95.12 प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये अपने-अपने  लक्ष्य तक पहुंचने का आशीर्वाद दिया है। रिजल्ट से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर है।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर से 12वीं की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में 205 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से सांइस से 98 तथा कॉमर्स से 107 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी। सीबीएसई की ओर से रविवार को जारी परीक्षा परिणामों में डीएवी स्कूल के सांइस  से 12 बच्चों ने टॉप 90 में जगह हासिल की। जिसमें से अमन  ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर का स्थान हासिल किया। वही, स्वस्तिका अग्रवाल 94.2, वरुण मित्तल 94, अविश्री 93.6, नमन गुप्ता 91.8, तनिश बंसल 91.4, सांची सिंघल 91.4, अंशिका गोयल 90.8, निखिल मित्तल 90.8, प्रियल शर्मा 90.4, अनमोल कुमार 90.2 और आयुष तिवारी ने 90.2 फीसदी अंक  प्राप्त कर टॉप 90 में जगह बनाने में सफल रहे। इनके अलावा कॉमर्स से अतिन मेहता ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल को टॉप किया। वही, सुधाशुं तिवारी 94.2, अनंत भंडारी 91.4, दीपांशु गर्ग 91.2, केशव तिवारी 91 और पर्थ खुराना ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने की बधाई दी है। डीएवी सेंटेनरी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुये जीवन में लक्ष्य पर पहुंचने की बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *